केरल हिंदी प्रचार सभा में आपका स्वागत है



केरल हिंदी प्रचार सभा, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ, नई दिल्ली से संबद्ध केरल का एकमात्र स्वतंत्र स्वैच्छिक हिंदी संगठन है। महात्मा गांधी के आह्वान से प्रेरित होकर, केरल के एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदी विद्वान, दिवंगत साहित्यरत्न के. वासुदेवन पिल्लै ने वर्ष 1934 में केरल हिंदी प्रचार सभा की स्थापना की। तिरुवनंतपुरम शहर का हृदय में स्थित अपने स्वयं के भवन में सभा कार्य कर रही है।. सभा के पांच क्षेत्रीय कार्यालय आलप्पुष़ा, तृश्शूर, पालक्काड, कोष़िक्कोड और पय्यन्नूर में कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय से एक केन्द्रीय महा विद्यालय जुड़ा हुआ है।

यहाँ क्लिक करें...